देहरादून: प्रक्रियात्मक रूप में मंगलवार से ही शुरू हो चुकी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट योजना गुरुवार से पूरी तरह लागू हो जाएगी। आरटीओ कार्यालय में नंबर प्लेट सप्लाई करने वाली कंपनी लिंक उत्सव का काउंटर तैयार हो चुका है।
शुरुआती दौर में 21 फरवरी को खरीदे गए वाहनों में ही नंबर प्लेट लगाई जाएगी। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार कर लिंक उत्सव कंपनी को सौंप दी है। भविष्य में भी यही प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। विभाग नई व पुरानी गाड़ियों की लिस्ट तैयार कर संबंधित कंपनी को देगा, इसके बाद ही प्लेट लगाने की कार्रवाई होगी।
छोटा पड़ सकता है परिसर
दून में इस समय करीब पांच लाख वाहन हैं। इसके अलावा हर वर्ष 50 हजार नये वाहन भी सड़कों में आ रहे हैं। योजना के तहत सभी वाहनों में दो वर्ष के अंदर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में रोजाना करीब साढ़े नौ सौ गाड़ियों में प्लेट लगाने की योजना है। ऐसे में विभाग परिसर छोटा पड़ सकता है।
'हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए लिंक उत्सव कंपनी ने काउंटर तैयार कर लिया है। विभाग ने 21 फरवरी को खरीदी गई नई गाड़ियों की लिस्ट भी तैयार कर कंपनी को दे दी है। गुरुवार को कंपनी नंबर प्लेट लगाना शुरू कर देगी।'
-दिनेश चंद पठोई, एआरटीओ प्रशासन
No comments:
Post a Comment