आदर्श आचार संहिता लागू, उत्तराखंड में 15 फरवरी को होगा मतदान
देहरादून - चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित अन्य पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में चुनाव एक चरण में होगा। 11 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना एक साथ होगी। चुनाव के परिणामों के लिए उत्तराखंड की जनता को लगभग एक माह का इंतजार करना होगा।
चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित करने के साथ ही गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तरप्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी है।
जिसके लिए चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त जसीम जैदी अगुवाई में दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस की। बताया गया कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च को पूरा होगा। सभी राज्यों के चुनाव एक साथ होंगे। उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में चुनाव एक चरण में होगा।
उत्तराखंड में चुनाव का नोटिफिकेशन 20 जनवरी को जारी होगा। नोमिनेशन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी।बताया गया कि नोमिनेशन की स्क्रूटनी 28 जनवरी को होगी। उम्मीदवार की नाम वापसी 30 जनवरी को होगी।
उत्तराखंड में चुनाव का नोटिफिकेशन 20 जनवरी को जारी होगा। नोमिनेशन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी।बताया गया कि नोमिनेशन की स्क्रूटनी 28 जनवरी को होगी। उम्मीदवार की नाम वापसी 30 जनवरी को होगी।