Updated on: Wed, 22 Feb 2012 01:05 AM (IST)
देहरादून, जागरण संवाददाता: डीएंवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ सप्ताह के आयोजन की तिथियों को लेकर विवाद बढ़ गया है। छात्र संघ अध्यक्ष गुट जहां 24 फरवरी से छात्र संघ सप्ताह के आयोजन पर अड़ा है, महासचिव खेमा इसके विरोध में है। महासचिव भगवती प्रसाद ने कहा कि बुधवार से इसके विरोध में धरना दिया जाएगा। वहीं, छात्र अध्यक्ष ने कहा कि मार्च में परीक्षाएं होंगी, ऐसे में आयोजन 24 फरवरी से ही होगा।
छात्र सप्ताह की तिथि को लेकर विरोध कर रहे छात्र संघ महासचिव व अंन्य प्रतिनिधियों ने इस मामले में मंगलवार को प्राचार्य से मुलाकात की। प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने दूसरे पक्ष को बुलाकर बातचीत से विवाद का समाधान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि मार्च में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में आयोजन को मार्च तक खिसकाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आयोजन पूर्व में घोषित तिथियों के अनुसार 24 फरवरी से एक मार्च के बीच ही होगा। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। उधर, छात्र संघ महासचिव भगवती प्रसाद ने कहा कि छात्र संघ सप्ताह के आयोजन के लिए न तो निर्वाचित पदाधिकारियों से चर्चा की गई और न ही तिथि फाइनल करने से पहले पूछा गया। इस आयोजन का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार से विरोध में धरना शुरू किया जाएगा। इस मामले में प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि दोनों पक्षों को समाधान निकालने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
No comments:
Post a Comment